28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फादर्स डे 2019: बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं आदर्श पिता, कायम की स्पेशल बॉन्डिंग की मिसाल

फादर्स डे पर बॉलीवुड के कुछ पिता और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग...

3 min read
Google source verification
Fathers Day 2019 : These Bollywood celebs share bonding with children

Fathers Day 2019 : These Bollywood celebs share bonding with children

हर साल की तरह आज विश्वभर में फादर्स डे का जश्न मनाया जा रहा है। मनोरंजन इंडस्ट्री के अनेक फिल्ममेकर्स ने छोटे और बड़े पर्दे पर पिता और बेटे-बेटी के प्यार को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। लेकिन फिल्मों के साथ-साथ रियल जिंदगी में भी बच्चे की परवरिश और मार्ग दर्शन में एक पिता की अहम भूमिका होती है। पिता ही अपने बच्चों को दुनिया में अच्छाई और बुराई का एहसास करता है। एक मां के बिना जिंदगी पूरी तरह अधूरी है तो एक पिता के बिना पूरा अस्तित्व ही अधूरा है। वैसे हर पिता और बेटे-बेटी के बीच खास बॉन्डिंग होती हैं, आइए जानते हैं इस फादर्स डे पर बॉलीवुड के कुछ पिता और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग...

शाहरुख खान और अब्राहम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अब्राहम खान से बहुत प्यार करते हैं। उनके सबसे छोटे बेटे अब्राहम का जन्म 27 मई, 2013 को सरोगेसी के जरिए हुआ था। अब्राहम बहुत क्यूट है और वह अक्सर इवेंट्स और फेस्टिवल्स में के दौरान अपने पिता के साथ ही नजर आते हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अब्राहम बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। अक्सर शाहरुख और अब्राहम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

सैफ अली खान और तैमूर अली खान
सैफ अली खान भी अपने तीन बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम खान और तैमूर अली खान से बेहद प्यार करते हैं। सैफ का सबसे छोटा बेटा तैमूर जन्म से सोशल मीडिया पर का स्टार बना हुआ है। उनकी हर लेटेस्ट क्यूट तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इन्हीं तस्वीरों में तैमूर कभी अपने पिता के कंघों पर तो कभी गोद में नजर आते हैं। तैमूर और सैफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

तुषार कपूर और लक्ष्य कपूर
अभिनेता तुषार कपूर सिंगर फादर हैं। जो अपने बेटे लक्ष्य कपूर के लिए माता-पिता दोनों ही हैं। तुषार और लक्ष्य के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती हैं। हर वक्त लक्ष्य अपने पिता के साथ ही नजर आते हैं। बच्चों की जिम्मेदारियां संभालना किसी पिता के लिए इतना आसान नहीं होता, लेकिन तुषार इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते दिख रहे हैं।

शाहिद कपूर और जैन कपूर
'फटा पोस्टर निकाल हीरो' की तरह ही शाहिद कपूर रियल जिंदगी में भी अपने बच्चों के रियल हीरो हैं। वह अपने दोनों बच्चों मीशा कपूर और जैन कपूर को बेहद प्यार करते हैं। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अभी शाहिद के बेटे जैन कपूर महज 9 महीने के हुए हैं, लेकिन अक्सर तस्वीरों अपने पिता शाहिद के साथ छाए रहते हैं।

अभिषेक बच्चन और आराध्या
अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या कपूर ना केवल बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं बल्कि बच्चन परिवार में भी सबसे चेहती हैं। आराध्या अक्सर एयरपोर्ट पर अपने पिता की अंगूली पकड़कर चलते देखा जाता है। इससे साफ जाहिर है कि पिता-बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग है।

ये सेलेब्स निभा रहे हैं पिता और मां की जिम्मेदारी
बी-टाउन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सिंगल फादर्स हैं जो बच्चों की मां-बाप का जिम्मेदारियां बखूबी उठा रहे हैं। जैसे तुषार कपूर, करण जौहर, राहुल बोस, राहुल देव सहित अनेक स्टार्स हैं जो अपने बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार दे रहे हैं।