
Anu Agarwal
नई दिल्ली | फिल्म आशिकी (Aashiqui) की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके प्यारभरे गाने देखकर अब भी लोग उन्हें याद करते हैं। अनु ने उस वक्त लाखों लोगों का दिल लूट लिया था। लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया।
अनु अग्रवाल का चेहरा अब पूरी तरह से बदल चुका है। अब आप उन्हें देखकर पहचान तक नहीं पाएंगे। एक दर्दनाक सड़क हादसे ने उन्हें गुमनामी का जीवन जीने को मजबूर कर दिया था।
दर्दनाक सड़क हादसे में अनु की याददाश्त चली गई थी। वो कई दिनों तक कोमा में रही थीं। उसके बाद जब उन्हें होश आया तो वो चल नहीं सकती थीं। अनु को इस हादसे से निकलने में लगभग तीन साल का समय लग गया।
साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ था। पिछले साल अनु कपिल शर्मा शो में दिखाई दी थीं जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। सोशल मीडिया पर अनु काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
भयानक हादसे के बाद अनु का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया था। उसके बाद उन्होंने सन्यास लेने का फैसला किया और योगा टीचर बन गई। अनु ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान में दे दी। आजकल वो बिहार के मुंगेर जिले में रहती हैं।
अनु (Anu Aggarwal) ने अपनी एक बुक अनयूजवल: मेमोरी ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड साल 2015 में रिलीज की थी जिसमें उन्होंने अपने जीवन की हर छोटी बड़ी घटना का ज़िक्र किया है।
Published on:
11 Jan 2021 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
