10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘The Zoya Factor’ का गाना ‘Pepsi Ki Kasam’ रिलीज, देखें सोनल-सलमान की केमिस्ट्री

सोनम कपूर ने अपने सोशल अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है। इस गाने में सोनम और दुलकर सलमान का .....

2 min read
Google source verification
song pepsi ki kasam release

song pepsi ki kasam release

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्‍टर' (The Zoya Factor) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में सोनम के साथ दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी मुख्य भूमिका में हैं। गुरूवार को इस फिल्म का नया गाना पेप्सी की कसम जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे इस गाने में सोनम और दुलकर की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।

सोनम कपूर ने अपने सोशल अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है। इस गाने में सोनम और दुलकर सलमान का बेहद स्‍टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। 'पेप्‍सी की कसम' गाने की बात करें तो इसे सिंगर बैनी दयाल ने गाया है और शंकर एहसान लॉय इसे संगीत दिया है। एक्टर्स सोनम का यह अंदाज देखकर आपको उनकी पिछली फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' का उनका गाना 'तारीफां' भी याद आ जाएगा।

इस फिल्म की कहानी एक राजपूत लड़की की है, जिसका नाम जोया है। हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम वाली यह कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर बताए जा रही है। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी काफी मजेदार बताया जा रहा है। यह 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।