
कंगना रनौत के घर के बाहर फायरिंग!
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बेबाकी से अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। देर रात उनके घर के पास फायरिंग की आवाज सुनी गई। जिसके बाद कुल्लू (Kullu Police) पुलिस कंगना के घर पहुंच गई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, कंगना रनौत का कहना है कि यह काम उन्हें डराने के लिए किया गया है। एक्ट्रेस की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक टीम उनके घर पर लगा दी है।
कंगना ने बताया कि 'रात 11:30 बजे मुझे पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। पहले मुझे ऐसा लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है लेकिन जब दूसरी बार आवाज आई तो मैं सचेत हो गई। क्योंकि यह गोली चलने की आवाज थी। इस वक्त मनाली में टूरिस्ट भी नहीं आते हैं तो पटाखा कौन चलाएगा। जिसके बाद तुरंत मैंने सिक्योरिटी को बुलाया। उन्होंने मुझे बताया कि हो सकता बच्चे हों। हालांकि बाहर कोई नहीं था। हम घर पर पांच लोग हैं। इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया।'
कंगना ने आगे कहा कि पुलिस ने हमसे कहा कि शायद कोई चमगादड़ मारने की कोशिश कर रहा हो। क्योंकि चमगादड़ सेब की खेती को नुकसान पहुंचाते हैं। जिसके बाद शनिवार सुबह हमने सेब के बगीचे के मालिक को बुलाया लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से कोई गोली नहीं चली। कंगना ने कहा कि यह सब उन्हें डराने के लिए किया गया था। उनके पॉलिटिकल कॉमेंट के कारण यह सब किया गया। कंगना का यह भी दावा है कि गोली विदेशी हथियार से चलाई गई थी।
इस सब के बाद पुलिस ने अपनी एक टीम कंगना के घर पर लगा दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। फरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची थी लेकिन उन्हें कोई कारतूस का खाली खोखा या बारूद के निशान जैसी कोई चीज नहीं मिली। पुलिस ने कंगना के घर के आसपास वालों से भी पूछताछ की। वहीं, उनके घर के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।
Published on:
01 Aug 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
