
Anushka Sharma and Virat Kohli
मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) और उनके पति विराट कोहली ( Virat Kohli ) हाल ही मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पाॅट किए। अनुष्का के मां बनने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों घर से बाहर दिखाई दिए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले अनुष्का ने एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।
खुले बाल और डेनिम में नजर आईं अनुष्का
इस दौरान अनुष्का ने जिंस और डेनिम जैकिट पहना हुआ था। चेहरे पर वाइट मास्क लगा रखा था। वहीं, विराट कोहली ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने काला शर्ट और काला पेंट पहना हुआ था। मास्क के साथ अपने चिरपरिचित अंदाज में चश्मा भी लगा रखा था।
प्राइवेसी का रखा ध्यान
दोनों जब क्लिनिक पर गए तो मीडिया ने उनकी बेटी की प्राइवेसी का ध्यान रखा। हालांकि विराट और अनुष्का ने न केवल फोटोग्राफर्स को पोज दिए बल्कि अभिवादन भी किया। बता दें कि इससे पहले विराट ने एक मैसेज शेयर कर मीडिया से गुजारिश की थी कि वे उनके और परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करें।
टीम इंडिया को दी बधाई
बता दें कि बेटी की मां बनने के बाद अनुष्का ने पहली बार जो पोस्ट किया वह टीम इंडिया की जीत को लेकर था। अनुष्का ने गाबा टेस्ट मैच में इंडियन टीम की ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम की एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ’क्या जीत है टीम इंडियाए वाह! आने वाले कई सालों तक के लिए एक प्रेरणा है ये जीत।श् आपको बात दें कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया की धरती पर उन्हें हराया है और बॉर्डर.गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।’
Published on:
21 Jan 2021 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
