29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रांसीसी निर्देशक ने ‘साहो’ पर लगाया गंभीर आरोप, कहानी को लेकर कही ये बात

जरोम सले ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि लार्जो विंच की ये सेकेंड 'फ्रीमेक' पहले वाली जितनी ही ....

2 min read
Google source verification
Saaho

Saaho

साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' के निर्माताओं पर फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जरोम सले ने गंभीर आरोप लगाया है। जरोम सले ने कहा कि 'मेरा काम चुरा लो, कम से कम उसे ठीक से तो करो।' खबरों के अनुसार सले ने दावा किया है कि 'साहो' हॉलीवुड फिल्म 'लार्जो विंच' की कॉपी है। कई दर्शकों को ऐसा लगा कि 'साहो' और 'लार्जो विंच' की कहानी एक जैसी है।

जरोम सले ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि लार्जो विंच की ये सेकेंड 'फ्रीमेक' पहले वाली जितनी ही बुरी है इसलिए तेलुगू निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम इसे ठीक से तो करिए।' व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज हुई है और तब से अब तक यह फिल्म 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी हैं। साहो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बेहतरीन है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साहो ने वर्ल्डवाइड महज तीन दिन में ही 294 करोड़ की कमाई कर ली थी।