
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस मौके पर बच्चन परिवार की उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा, खासकर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की।
2 जुलाई को बच्चन फैमिली की फोटो से ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अराध्या गायब रहीं, जिसके बाद से परिवार में खटपट की खबरों ने तूल पकड़ लिया। शादी में ऐश्वर्या बेटी अराध्या के साथ अकेली पहुंची थीं, जबकि अभिषेक अपने माता-पिता और बहन के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर इस अलग-अलग उपस्थिति ने कई कयास लगाए जाने शुरू कर दिए, जिसमें तलाक की अफवाहें भी शामिल थीं।
हालांकि, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वे अनंत और राधिका के शादी समारोह में साथ दिखाई दे रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर राहत की सांस ले रहे हैं और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सब नॉर्मल है। इस वीडियो में आराध्या भी अपने माता-पिता के साथ दिखाई दीं।
वीडियो सामने आने के बाद, फैंस ने राहत की सांस ली। एक यूजर ने लिखा, "अभिषेक का झुकाव दिखता कम है।" एक अन्य ने लिखा, "भाभी के मेकअप में टाइम लग गया था, इसलिए भैया छोड़ आए थे।" एक फैन ने लिखा, "तलाक की चर्चा सुन मेरा तो कलेजा बैठा जा रहा था।" वहीं, कुछ लोग अब भी मानते हैं कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ हो सकती है।
शादी के बाद ऐश्वर्या को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में भी अकेले ही स्पॉट किया गया। इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या ने रंगीन कढ़ाई से सजा हुआ ब्लैक सूट पहन रखा था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Updated on:
14 Jul 2024 01:40 pm
Published on:
14 Jul 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
