21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2 Box Office Collection: ‘जवान’ का डर ‘गदर 2’ में दिखा, 26वें दिन कमाई औंधे मुंह गिरी

Gadar 2 Box Office: 'गदर 2' का 'जवान' की रिलीज से पहले ही कलेक्शन गिरता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Priyanka Dagar

Sep 06, 2023

gadar_2_day_26_box_office_collection.jpg

गदर 2 की हालत बॉक्स ऑफिस पर जवान की रिलीज से पहले ही खराब हो रही है

Gadar 2 Box Office Collection Day 26: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 की कमाई अब दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पूरे 1 महीने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। गदर 2 सबसे तेजी से 500 करोड़ में एंट्री करने वाली फिल्म बनी। जब से 'जवान' (Jawan) की रिलीज डेट और उसकी एडवांस बुुकिंग शुरू हुई है गदर 2 का हाल बुरा हो गया है। मंगलवार यानी रिलीज के 26वें दिन फिल्म की कमाई घटती जा रही है। आईये जानते हैं फिल्म ने अबतक कितना कलेक्शन किया है...

गदर 2 की 26वें दिन कमाई (Sunny Deol Gadar 2)
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने सबसे जल्दी 500 करोड़ क्लब में शामिल फिल्म हो गई है। तेजी के मामले में इसने बाहुबली 2 और पठान को भी मात दे थी। फिल्म ने 25 दिन में अभी तक कुल 503.67 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.06 करोड़ रुपए रहा है। यानी 26 दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 506.27 करोड़ रुपए हो गई है।

ऐसे पीछे हैं पठान और बाहुबली से 'गदर 2' (Pathan And Babubali)
गदर 2 ने 24वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी, जबकि पठान ने 28वें दिन और बाहुबली 2 ने 34वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। वहीं बात कलेक्शन की करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबित पठान का घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए है, जबकि बाहुबली 2 की कुल कमाई 510.99 करोड़ रुपए है।