
'Gangubai' ही नहीं इन दमदार किरदारों से Alia Bhatt ने बनाई अपनी पहचान
क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 फिल्म निर्माता करण जोहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. ये आलिया की पहली फिल्म थी, जो हिट रही. फिल्म में आलिया के अभिनय और क्यूट अंदाज को बेहद पसंद किया गया. इसके बाद आलिया ने कई और फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनके कई अलग-अलग किरदार देखने को मिले, जिनको लोगों को बेहद प्यार मिला.
अगर देखा जा तो अपने अभिनय के दमपर आलिया भट्ट अब इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नही हैं. आलिया का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुका है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र और समय में इंजस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. आलिया भट्ट आज के वक्त पर कई बॉलीवुड डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं और इसके पीछे की वजह है उनका कुछ हट कर करना. आज हम आपको आलिया के उन्हीं दमदार किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को हिट बनाया है.
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां (Humpty Sharma Ki Dulhania)
निर्देशक शशांक खेतान की ये है फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बेहद पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया का अलग अंदाज और बोलने के तरीकों को बेहद पसंद किया गया है. साथ ही फिल्म में आलिया का प्यार को लेकर बेबाक अंदाज दर्शकों को खूब भाया था.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania)
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया ' को भी निर्देशक शशांक खेतान द्वारा ही लाया गया था. इस फिल्म में आलिया अपने दमदार किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी.
2 स्टेस्ट्स (2 States)
चेतन भगत के किताब पर आधारित फिल्म '2 स्टेस्ट्स' साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ एक्टर अर्जुन कपूर नजर आए थे. फिल्म में आलिया भट्ट ने साउथ की लड़की का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों को दिल जीत लिया है. आलिया का ये किरदार भी दर्शकों को खूब पसंद आया था.
हाइवे (Highway)
साल 2014 में रिलीज हुई रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की फिल्म 'हाइवे' ने भी रिकोर्डतोड़ कमाई की थी. फिल्म में आलिया के दमदार अभिनय से सभी हैरान रह गए थे. फिल्म में उनके किरदार ने भी को हकाबका कर दिया था, जिसको काफी पसंद किया गया था.
राज़ी (Raazi)
मेघना गुलजार की फिल्म 'राज़ी' आज तक किसी के भी जहन से बहार नहीं निकली. फिल्म में आलिया भट्ट ने स्पाई की भूमिका निभाई थी, जिसकी शादी पाकिस्तान के पुलिस वाले से होती है, जो वहां की हर खबर को हिंदुस्तान तक पहुंचाने का काम करती है. फिल्म में आलिया ने अभिनय से दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया था.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म में उनके किरदार का हर कोई फैन हो गया है. उनके बोलने के अंदाज और दमदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Published on:
23 Mar 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
