28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरवेल में गिरने के बाद 10 साल की बच्ची का 30 घंटे का संघर्ष, जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही मासूम

Gauraiya Live Movie Release Date: मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गौरेया लाइव' सच्ची घटना पर आधारित है। यह 10 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद के संघर्ष को बताती है। मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 09, 2024

gauraiya_live_movie_release_date.jpg

Gauraiya Live Movie Release Date

Gauraiya Live Upcoming Movie: ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर छोटे बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें आती रहती है। ऐसी ही एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'गौरेया लाइव' बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। सोशल मीडिया पर फिल्‍म 'गौरेया लाइव' की चर्चा तेज हो गई है। लोग जानना चाहते है कि बोरवेल में गिरने के बाद 10 साल की बच्ची 30 घंटे तक कैसे जिंदगी और मौत के बीच जूझती है। प्रशासन इसके लिए क्या करती है, इस मूवी में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा। रोंगटे खड़े कर देने वाली दर्दनाक मूवी आखिर कब होगी रिलीज, आइए जानते हैं।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'गौरेया लाइव' 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गौरैया' में एक मजदूर रामपाल की कहानी को दिखाया गया है। इन दिनों फिल्‍म की टीम 'गौरेया लाइव' की प्रमोशन में व्यस्त है।

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने फिल्म में लिए ‘पांच-दस’ नहीं बल्कि 31 किलो घटाया वजन

फिल्‍म ‘गौरैया लाइव’ में अदा सिंह, पंकज झा, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी और शगुफ्ता अली मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्‍म में पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने बच्ची के मजदूर पिता का किरदार निभाया है।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Latest Bollywood News In Hindi