9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब Riteish Deshmukh ने Preity Zinta के चुम लिए हाथ तो Genelia D’Souza का हो गया था पारा हाई; फिर एक्ट्रेस किया कुछ ऐसा

हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के हाथ को चुमते नजर आ रहे हैं और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) वहां खड़े होकर देखती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 05, 2022

जब Riteish Deshmukh ने Preity Zinta के चुमे लिए हाथ तो Genelia D'Souza का हो गया था पारा हाई

जब Riteish Deshmukh ने Preity Zinta के चुमे लिए हाथ तो Genelia D'Souza का हो गया था पारा हाई

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) आज यानी 5 अगस्त को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को 8 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे हैं और एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस को भी उनकी शेयर की गई फोटो-वीडियो पसंद आती है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता है, जिसको फैंस खूब शेयर करते हैं।

वीडियो किसी इवेंट के दौरान का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है रितेश देशमुख एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से मिलते हैं उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी होती हैं। इसके बाद रितेश प्रीति जिंटा के साथ कापी कोजी होते नजर आते हैं और उनके हाथ पर किस करते नजर आते हैं, जिसको देखने के बाद जेनेलिया डिसूजा पहले फेक हंसी हंसती हुई नजर आती है।

फिर अचानक उनका चेहरा गंभीर हो जाता है। वीडियो देखने पर ऐसा लगता है जैसे प्रीति और रितेश के मिलने पर जेनेलिया खुश नहीं होतीं। उनका ये वीडियो साल 2019 में हुए आईफा अवॉर्ड के दौरान का है। खास बात ये है कि एक बार इस वीडियो को जेनेलिया डिसूजा ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था।

यह भी पढ़ें:Vicky Kaushal-Kiara Advani की 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज!


उनके इस वीडियो पर कापी संख्या में कमेंट्स आए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया डिसूजा ने कैप्शन में लिखा था 'आगे जानना चाहोगे कि घर जाके क्या हुआ'। यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब मीम्स भी बनाए। इतना ही नहीं इस वीडियो के बारे में बात करते हुए जेनेलिया डिसूजा ने अरबाज के चैट शो ‘पिंच' में बताया था कि 'असली कहानी ये है कि लंबे समय बाद मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हो रही थी'।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'मैं पूरी तरह तैयार थी और हाई हील्स पहने थे। मैंने पहले सोचा कि मैनेज हो जाएगा, लेकिन हम इतने सारे लोगों से मिल रहे थे बातचीत कर रहे थे और दूसरी तरफ हील्स की वजह से मेरे पैरों की हालत खराब थी। इसी बीच प्रीति और रितेश मिले वो बातचीत करने लगे। दुर्भाग्य से कैमरामैन ने मेरा रिएक्शन कैद कर लिया'।

यह भी पढ़ें: Karan Johar के शो में Aamir Khan ने पार की बेवकूफी की सारी हदें, नहीं दे पाए आसान सवालों के जवाब