31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: अमिताभ बच्चन के साथ 15 साल की उम्र में किया काम, करियर के शुरुआत में की CM के बेटे से शादी, पहचाना कौन?

Genelia D'souza Birthday Special: चुलबुली एक्ट्रेस जिन्होंने 15 साल की उम्र में ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआत में ही शादी भी कर ली थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 05, 2024

genelia dsouza birthday

फेमस एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा

Genelia D'souza Birthday Special: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जिन्होंने 15 साल की उम्र में बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की और अपने करियर की शुरुआत में ही सीएम के बेटे से शादी कर ली। हम बात कर रहे हैं जेनेलिया डिसूजा की, जिनका जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई के एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था। जेनेलिया आज अपना बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में आइए एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

जेनेलिया ने पहली बार में ही बिग बी के साथ किया काम

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने सबसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उस वक्त जेनेलिया सिर्फ 15 साल की थी, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक पार्कर पेन का ऐड किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख के साथ थी, जो अब उनके पति हैं। जेनेलिया को 'जानें तू या जाने ना' से पहचान मिली थी, जिसमें उनके साथ इमरान खान थे। इस फिल्म में जेनेलिया ने क्यूट कॉलेज गर्ल का रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें: गरीबी ने बनाया दर्जी, 20 साल में हुई पत्नी की मौत, जानें कौन है ये करोड़पति एक्टर

CM के बेटे से की शादी

जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे और एक्टर रितेश देशमुख के साथ शादी की है। जेनेलिया ने अपनी पहली फिल्म रितेश के साथ ही की थी। रितेश को जेनेलिया से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, लेकिन जेनेलिया को लगा था कि वह सीएम के बेटे हैं, तो काफी बिगड़ैल या घमंडी होंगे। हालांकि, जब दोनों ने एक साथ काम किया और वक्त गुजारा तो जेनेलिया का नजरिया रितेश के लिए बदल गया और वह उनसे इंप्रेस हो गईं।

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास की जोड़ीदार बनीं तृषा कृष्णन, एक्ट्रेस का MMS वीडियो हो चुका है वायरल

9 साल तक किया डेट, अब हैं 2 बच्चों के पेरेंट्स

रितेश और जेनेलिया ने शादी से पहले 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को मराठी रीति-रिवाजों से शादी कर ली और अब वह 2 बेटों के पेरेंट्स हैं। रितेश और जेनेलिया को बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में गिना जाता है। इनकी जोड़ी हर किसी को पसंद आती है।