
Ghost Stories Trailer
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की पहली नेटफ्लिक्स फिल्म घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। इसमें हर वह बात है जो डर के मारे रोंगटे खड़े कर सकती है। इसमें दर्शकों को चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्म देखने को मिलेंगी। यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और दर्शक भी खूब पसंद कर रहे है। इसमें जाह्नवी को अलग ही अंदाज देखने मिलेगा। 'घोस्ट स्टोरीज' को जोया अख्तर के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है।
करण जौहर ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ डरावना और सनसनीखेज हुए बिना 13 तारीख के शुक्रवार अधूरा है...पेश है घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर। पहली जनवरी को आ रही है...।' इस तरह उन्होंने इस सीरीज की रिलीज डेट भी बता दी है। जोया अख्तर की फिल्म में जाह्नवी कपूर, विजय वर्मा, रघुवीर यादव, अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
जाह्नवी कपूर के लिए डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने का पहला मौका होगा। वहीं, विजय वर्मा के लिए यह सीरीज फिल्म 'गली बॉय' के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट रहेगा। 'नेटफ्लिक्स' पर आने वाली इस सीरीज को आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Published on:
13 Dec 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
