
godl awards nomination list
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का चर्चित गोल्ड अवॉर्ड ( gold awards ) फिर एक बार वापस आ चुका है। हाल में जूरी ने इसकी नॉमिनेशन लिस्ट जारी की है। लिस्ट जारी करने के बाद अब आम लोगों के पास अपनी पंसदीदा फिल्म, शो, सीरीज और एक्टर्स के लिए वोट करने का विकल्प खुल चुका है। आप इस इसकी नॉमिनेशल लिस्ट पर जाकर वोट कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मशहूर अवॉर्ड शो की नॉमिनेशन लिस्ट-
नेगेटिव रोल (मेल):
1.तिग्मांशु धूलिया (रामशंकर तिवारी) रंगबाज
2.दीपक तिजोरी (चंदेर सिंह), अभय
बेस्ट एक्टर (फीमेल):
1.सनी लियोनी (करनजीत कौर) करनजीत कौर
2.दिया मिर्जा, (कैनाज खान), काफ़िर
3.संदीपा धर (कोमल), अभय
4.आहान कुमरा (बबिता शर्मा), रंगबाज
बेस्ट एक्टर (मेल):
1.मोहित रैना (वेदांत राठौड़) काफिर
2.कुणाल खेमू, (अभय), अभय
3.अर्जुन रामपाल ( कैप्टन करण सचदेव), दी फाइनल कॉल
4.साकिब सलीम (श्रीप्रकाश शुक्ला), रंगबाज
Published on:
26 Jul 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
