'हर चीज की एक सीमा है', Krushna Abhishek की माफी पर मामा Govinda को नहीं है भरोसा; कही ये बात
Published: Jun 10, 2022 09:58:03 am
इंडस्ट्री के मामा-भांजा यानी गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अब मामा को भांजे की माफी पर भरोसा नहीं हो रहा है, जिसके उन्होंने ये बात कही है.


Krushna Abhishek की माफी पर मामा Govinda को नहीं है भरोसा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda), उनके भांजे और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो आज के समय में किसी से भी छिपी नहीं है. दोनों ही एक दूसरे को किस न किसी माध्यम से कटाक्ष मारते रहते हैं. इतना ही नहीं दोनों के बीच की अनबन कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भी देखने को मिली है. दोनों के बीच की अनबन को काफी लंबा समय बीत गया है, लेकिन दोनों के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.