
गोविंदा गोलीकांड पर रागिनी खन्ना का बड़ा खुलासा
Ragini Khanna BREAKS silence on Govinda Accident:बॉलीवुड इंडस्ट्री में उस समय बवाल मच गया था जब साल 2024 में 'चीची मामा' यानी गोविंदा के साथ बड़ा हादसा हुआ। खबर आई कि गोविंदा के पैर में गोली है और वह एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे उससे पहले अपना बैग निकालकर उन्होंने रिवॉल्वर साफ की और जब रख रहे थे तो वह गलती से चल गई, जो उनके पैर में लगी। अब लगभग 1 साल बाद उनकी भांजी रागिनी खन्ना ने इस गोलीकांड पर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
रागिनी खन्ना ने हाल ही में विक्की लालवानी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके परिवार को पहली बार गोविंदा के साथ हुए हादसे की खबर कैसे मिली थी? और उस दिन क्या हुआ था। इस पर रागिनी ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे बताया था। मां के पास एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि चीची मामा को गोली लग गई है। हमें यह सुनकर धक्का लगा। मैंने मां से पूछा, किसने मारा? मां ने कहा, 'खुद से लगी है'।
रागिनी ने आगे बताया, "मम्मी काफी डर गई थीं वह तुरंत अस्पताल की तरफ भागी। मुझे सुनकर सदमा लगा। मेरे कुछ अजीब-अजीब रिएक्शन निकले। मैं उस समय बेहद इमोशनल हो गई थी, इसलिए मैंने उस समय थोड़ा देर से जाने का फैसला किया। मैं इमोशनल थी, ऐसे में मैंने सोचा कि हाइपर होकर माहौल न खराब कर दूं, इसलिए करीब तीन घंटा देर से पहुंची थी।" रागिनी से आगे जब पूछा गया कि पता चला क्या हुआ था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "गलती से उन्हें गोली लग गई थी। गन गिर गई थी शायद"।
हादसे के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर संदेह जताया था कि क्या कोई खुद को गलती से गोली मार सकता है? इस पर रागिनी ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, "अस्पताल में करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात थे और उनके घर के बाहर भी भारी सुरक्षा थी। पुलिस ने अपनी पूरी शिनाख्त और जांच की है। अगर यह सच होता, तो क्या पुलिस इस मामले को इतनी आसानी से छोड़ देती?"
रागिनी ने मुंबई पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर इसमें कोई और शामिल होता, तो इतनी बड़ी हस्ती के मामले में कोई भी आरोपी बच नहीं पाता। उन्होंने खुशी जताई कि उनके मामा महज एक महीने के भीतर अपने पैरों पर खड़े हो गए और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।
रागिनी खन्ना का यह बयान उन सभी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश है जो पिछले काफी समय से इस हादसे को लेकर लगाई जा रही थीं। यह खबर न केवल गोविंदा के फैंस के लिए राहत भरी है, बल्कि यह भी साफ करती है कि उस मुश्किल घड़ी में परिवार ने किस तरह एक-दूसरे का साथ दिया।
Updated on:
04 Jan 2026 10:51 am
Published on:
04 Jan 2026 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
