script

गंदगी फैलाने के आरोप में गोवा सरकार ने भेजा Karan Johar और प्रोडक्शन हाउस को नोटिस, गांव फेंके गंदे कपड़े और कूड़ा

Published: Oct 29, 2020 01:11:50 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

निर्देशक Karan Johar और Dharma Production को गोवा सरकार ने भेजा नोटिस
गोवा में शूटिंग के दौरान फैलाई गई गंदगी
गांव के शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
चारों तरफ दिखाई दिया कूड़े से भरा मैदान

Govt Sent Notice To Karan Johar For Garbage Spread In Goa

Govt Sent Notice To Karan Johar For Garbage Spread In Goa

नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ( Karan Johar ) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले वह सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चाओं में बने थे। जिसके बाद 2019 में हुई उनके घर में पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर वह फंसते हुए दिखाई दिए। वहीं अब गोवा सरकार ने करण और उनके धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ जुर्माना लगाने की बात कही है। निर्देशक पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गोवा में शूटिंग के दौरान काफी गंदगी फैलाई है। जिसके बाद उन्होंने सफाई करना तक जरूरी नहीं समझा है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें

निर्देशक Karan Johan की पार्टी को फरेंसिक लैब ने दी क्लीन चिट, नहीं हुआ ड्रग्स का इस्तेमाल

https://twitter.com/NaviKRStan/status/1321032286284861441?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा की लोकेशन का चुना गया था। शूटिंग पूरी होने के बाद इस्तेमाल की गई जगह पर गंदे कपड़ों और कूड़ें को गांव के इलाकों में फेंक दिया गया। वहीं नोर्थ गोवा में नेरुल गांव में रहने वाले एक शख्स ने इस उस जगह का एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने उस जगह का पूरा हाल दिखाया। जिसमें काफी गंदगी देखने को मिली। शख्स ने वह वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसे देखने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut ने लगाए Karan Johar पर गंभीर आरोप, कहा- ‘चापलूसी की आदत ना हो तो लोग बैन कर देते हैं’

Karan Johar

वीडियो को देखने के बाद गोवा सरकार ( Goa Government ) के भी होश उड़ गए और उन्होंने राज्य में चल रही एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा से बातचीत करते हुए बीते मंगलवार धर्मा प्रोडक्शन ( Dharma Production ) को नोटिस भेजा गया। साथ ही गोवा के वेस्ट मैनजमेंट मिनिस्टर माइकल लोबो ( Michael Lobo ) ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और निर्देशक से राज्य में गंदगी फैलाने के लिए और बिना साफ किए जाने के लिए माफी मांगी की बात कही है।

https://twitter.com/PrakashJavdekar?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना रनौत ने भी किया ट्वीट

गोवा में गंदगी फैलाने में करण जौहर का नाम शामिल होने पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) भी ताना मारती हुई नज़र आईं। उन्होंने भी तुरंत वीडियो को देखते हुए ट्वीट कर दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ना केवल देश की संस्कृति और नैतिकता के लिए वायरस है, बल्कि यह तो पर्यायवरण के लिए भी एक घातक वायरस बन चुका है। उन्होंंने अपने ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए उनसे बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा किए गए घटिया बर्ताव पर ध्यान देने और मदद करने की बात कही है।

ट्रेंडिंग वीडियो