29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Gurdas Maans brother Gurpanth Maan Dies: पंजाब के मशहूर सिंगर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके छोटे भाई ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Google source verification
Gurdas Maan younger brother Gurpanth Maan Passes Away

Gurdas Maan younger brother Gurpanth Maan Passes Away

Gurdas Maans brother Gurpanth Maan Passed Away: फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान के घर से बड़ी खबर आ रही है। जिन्हें वह खुद से ज्यादा प्यार करते थे उस शख्स का निधन हो गया है। उनके छोट भाई गुरपंथ मान 68 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए हैं। गुरपंथ मान पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। वह हॉस्पिटल में एडमिट थे और कुछ दिन पहले ही उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी।

गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन (Gurdas Maans brother Gurpanth Maan Passed Away)

गुरपंथ मान की अचानक सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरपंथ मान का अंतिम संस्कार मंगलवार को चंडीगढ़ में किया जाएगा। गुरपंथ मान अपनी पत्नी के साथ गिद्दड़बाहा मुक्तसर साहिब में रहते थे। वह इलाके में काफी सम्मानित व्यक्ति माने जाते थे। उनका जाना इलाके के लिए भी एक बड़ी क्षति है। गुरपंथ मान के ऐसे चले जाने से पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, क्योंकि वह गुरदास मान के परिवार से जुड़े थे और उनके निधन से उनके प्रशंसक भी बेहद दुखी हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री की बदली जिंदगी, पोस्ट में हॉट लुक दिखाते हुए लिखा- मेरा छोटा सा…

गुरपंथ मान का होगा 10 जून को अंतिम संस्कार (Gurdas Maans brother Gurpanth Maan funeral)

गुरपंथ मान पेशे से किसान और कमीशन एजेंट का काम करते थे। परिवार से जुड़े वकील गुरमीत मान ने बताया कि गुरपंथ जी कुछ दिनों से सुधार की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया। गुरदास मान, जो तीन भाई-बहनों में बीच के भाई थे, फिलहाल भाई के निधन से शोक में है और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।

गुरदास मान है पंजाब के फेमस सिंगर

गुरदास मान एक बेहतरीन पंजाबी सिंगर में से एक हैं। उन्होंने म्यूजिक को एक नई पहचान दिलाई है। वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर माने जाते आए हैं। सन 1980 में आए उनके गाने ‘दिल दा मामला है’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्होंने अपना पंजाब, बूट पॉलिशन, और हीर जैसे एलबम्स से इंटरनेशनल स्टेज पर भी पहचान दिलाई। साथ ही वारिस, शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह, और देश होया परदेस जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर सभी को हैरान कर दिया।