scriptGurmeet Choudhary launches Covid Care Hospital in Nagpur | गुरमीत चौधरी ने महज 16 दिनों में खोल दिया कोविड केयर हॉस्पिटल, शेयर की तस्वीरें | Patrika News

गुरमीत चौधरी ने महज 16 दिनों में खोल दिया कोविड केयर हॉस्पिटल, शेयर की तस्वीरें

Published: May 11, 2021 01:48:51 pm

अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपने किए वादे को पूरा करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में एक कोविड केयर अस्पताल लॉन्च कर दिया है। इसकी फोटोज एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

gurmeet_choudhary_1.png

मुंबई। कोरोना ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। इस वायरस की दूसरी लहर से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। बॉलीवुड स्टार्स इस आपदा के समय लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। विदेश में बसी प्रियंका चोपड़ा अपने पति के साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों से आर्थिक योगदान की अपील कर रही हैं और करोड़ों रुपए का कलेक्शन हो चुका है। सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई सितारे मदद में हरसंभव योगदान देने में लगे हैं। टीवी शो 'रामायण' में राम का रोल निभा लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी ने भी इस महामारी से निपटने में अपना हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंंने कोविड पीड़ित मरीजों के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में एक अस्पताल लॉन्च किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.