
athiya shetty salman khan
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 नवंबर 1992 को जन्मी अथिया, एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं। अथिया ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत 2015 में फिल्म 'हीरो' से की। इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। इससे अथिया के साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी डेब्यू किया था। अथिया को बचपन से ही फिल्मों का शौक है और वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। वह जब 3 साल की थी तो शीशे के सामने एक्टिंग और डांस किया करती थी। फिर स्कूल में थिएटर से जुड़ी।
स्कूलिंग के बाद उन्होंने न्यूयार्क में एक एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की। इस दौरान फिल्म मेकिंग के अलग-अलग पहलुओं पर भी काम किया। एक्टिंग, एडिटिंग, डायरेक्शन भी उन्होंने सीखा। उनके इस शौक को प्रोफेशन में बदलने में उनके पिता सुनील, मां माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने उनकी मदद की।
View this post on InstagramThank you, @mahimamahajanofficial was lovely walking for you at #lmifw 🦋
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on
अथिया को ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया। वह अक्सर पापा के साथ फिल्म 'उमराव जान' के सेट पर जाया करती थीं। ऐश के कमरे में घंटों बैठकर उन्हें गौर से देखती थीं। ऐश ने जो सपना अथिया के दिल में सजाया, उसे मंजिल सलमान ने दी। उन्होंने अपनी फिल्म 'हीरो' में अथिया को ब्रेक दिया।
View this post on InstagramA post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आने वाली हैं। उनके साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में है। इस फिल्म में दोनों पति पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है।
Updated on:
04 Nov 2019 04:31 pm
Published on:
04 Nov 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
