मौत मुबारक हो मीना, ये दुनिया आप जैसे लोगों के लिए नहीं है’ नरगिस ने क्यों कही थी ऐसी बात, जानें- वजह
Published: Jan 20, 2022 09:34:25 pm
हिंदी जगत की अभिनेत्री मीना कुमारी के मौत के बाद उनकी ही दोस्त ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन सब रह गए हैरान। नरगिस ने उनके लिए एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उनके जीवन के बारे में कई बातें बतायी थी।


,,
मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को उनके पूरे 33 साल के शानदार करियर के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने अपने करियर के लिए सब कुछ किया हैं। वह एक बेहद ही शानदार अभिनेत्री थी। बात करें उनके निजी जीवन की तो वह भी चर्चा में बना रहता था। लेखक कमल आरोही के साथ शादी से वो बिलकुल भी ख़ुश नहीं थी। साथ ही धर्मेंद्र असफल रिश्ते के कारण भी वह सुर्ख़ीयों में बनी रहती थी।