28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Independence Day 2021: अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों का तोहफा, ‘हम हिन्दुस्तानी’ सॉन्ग करेंगे लॉन्च

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म और म्यूजिक जगत के दिग्गजों ने मिलकर एक देशभक्ति गीत 'हम हिंदुस्तानी' तैयार किया है। यह सॉन्ग 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसमें अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सोनू निगम, सोनाक्षी सिन्हा सहित 15 कलाकार हैं।

2 min read
Google source verification
happy_independence_day.png

मुंबई। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और गायकों ने साथ मिलकर एक देशभक्ति गीत 'हम हिंदुस्तानी' में सहयोग किया है। भारतीय फिल्म और म्यूजिक जगत के दिग्गजों से सजा ये देशभक्ति सॉन्ग 13 अगस्त को रिलीज होगा। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इस सॉन्ग का प्रोमो रिलीज किया है। इस सॉन्ग में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरी, सोनू निगम, कैलाश खेर, अलका याज्ञनिक और शब्बीर कुमार दिखाई देंगे।

'ना हारे थे ना हारे हैं...'

अमिताभ बच्चन ने इस देशभक्ति सॉन्ग की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है,'ना हारे थरे ना हारे हैं... हम हिन्दुस्तानी सॉन्ग आप सभी को समर्पित है, हम सबकी तरफ से... इसे स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।' बिग बी ने अपने इस ट्वीट में एक 10 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं,'आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है।' इस वीडियो पोस्ट में गाने का पोस्टर भी शामिल है। इसमें तिरंगे के केसरिया और हरे रंग के बीच कलाकारों के फोटोज नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2020: बॉलीवुड फिल्मों के वो देशभक्ति से भरे डायलॉग्स, जिन्हें सुन हर भारतीय का सीना गर्व से तन जाता है

15 कलाकार आएंगे नजर

प्रियांक शर्मा और पारस मेहता द्वारा उनके म्यूजिक लेबल 'धमाका रिकॉर्ड्स' के लिए प्रोड्यूस किया गया इस देशभक्ति सॉन्ग में 15 कलाकार नजर आएंगे। इनमें लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरी, सोनू निगम, कैलाश खेर, अलका याज्ञनिक, शब्बीर कुमार, अनिल अग्रवाल, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धांत कपूर, अंकित तिवारी और जन्नत जुबैर नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2020: जोश और जज़्बे से भरे इन 10 देशभक्ति गानों के साथ मिलकर बनाए स्वतंत्रता दिवस को और भी स्पेशल

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने किसी गाने में अपनी आवाज दी है। वे अक्सर गायन में हाथ आजमाते नजर आते हैं। अमिताभ ने विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' में 'एकला चलो रे' सॉन्ग में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा फिल्म 'वजीर' में उन्होंने 'अतरंगी रे' सॉन्ग में हाथ आजमाया। बिग बी ने फिल्म 'बागबान' में भी एक सॉन्ग गाया है। 'मैं यहां तू वहां' सॉन्ग में उनकी आवाज को फैंस आज भी याद करते हैं। फिल्म 'भूतनाथ' में भी अमिताभ ने 'चलो जाने दो' सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। एक्टर ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने 'से शावा शावा' सॉन्ग रिकॉर्ड किया था। इसमें उनके साथ अन्य सिंगर्स भी थे।