
Hardik Pandya Natasa Stankovic separation
Hardik Pandya Natasa Stankovic Separation: मॉडल नताशा और इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर खबर है कि दोनों तलाक ले रहे हैं। दोनों का रिश्ता टूटने वाला है। कपल के तलाक की खबरों ने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है। ऐसे में कपल के एक करीबी दोस्त ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। इसे सुनकर दोनों के फैंस ने तलाक की खबरों पर मुहर लगानी शुरू कर दी है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के रिश्ते में दरार की खबरें तब से आ रही हैं जब से नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम हटाया है। साथ ही नताशा ने 14 फरवरी के बाद से हार्दिक पांड्या के साथ अपनी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। अब हाल ही में नताशा दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई थी। ऐसे में हार्दिक और नताशा दोनों ही तलाक की खबरों पर जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं। अब कपल के एक दोस्त ने जूम को इंटरव्यू में नताशा और हार्दिक के रिश्ते का सच बताया है। उन्होंने कहा, “नताशा और हार्दिक कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं। उन्हें एक-दूसरे से दिक्कत है। दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं है।" अब यूजर्स का कहना है कि अगर ये सब सच है तो तलाक की खबरों को भी सच माना जा सकता है।
हार्दिक पांड्या और नताशा दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और तब कपल ने कोट मैरिज की थी। दोनों का एक बेटी भी है, जिसके साथ अक्सर नताशा फोटो शेयर करती रहती हैं।
Published on:
29 May 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
