वीडियो में नताशा स्विमिंग पूल में हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में साल 2015 में रिलीज मोविमेंटो लैटिनो (Movimento Latino) के एलबम लैटिन कलेक्शन द रीमिक्सेस के Volume 3 का ब्राजीलियन सॉन्ग बज रहा है। नताशा के साथ उनका एक साल का बेटा अगस्त्या भी है। उनके इस वीडियो को पैपराजी वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अब तक इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही, फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए पेज ने लिखा, ‘मम्मा और बेबी पंड्या के लिए कोई भी दिन डल डे नहीं है। ऊह हम भी पूल पर पहुंचना चाहते हैं।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा रेड कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। उनका बेहद ही हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। पूल में नताशा मस्ती भरे अंदाज में गाने पर डांस कर रही हैं। वहीं, उनका बेटा अपनी ही धुन में हैं।
नताशा के इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। कुछ लोगों को उनका मस्ती करना रास नहीं आया। क्योंकि हाल ही में भारत टी-२० वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘पापा जल्द ही आप लोगों के साथ जुड़ेंगे, वह सिर्फ अपने परिवार की खातिर वापस आ रहे हैं।’वहीं, एक ने लिखा, ‘वह खुश हैं। सीनियर पंड्या टी20 वर्ल्ड कप हारकर स्वदेश लौट रहे हैं। अब वह फिर से खरीदारी के लिए जा सकती हैं।’