2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारती के घर एक बार फिर आई Haunted Doll, वायरल हुआ वीडियो

Bharti Singh: भारती सिंह को एक बार फिर haunted doll(लबूबू डॉल) गिफ्ट कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

less than 1 minute read
Google source verification
भारती के घर एक बार फिर आई haunted doll, वायरल हुआ वीडियो

Lububu Doll at Bharti's home again (Image: Patrika)

Bharti Singh: इन दिनों इंटरनेट पर लबुबू डॉल का क्रेज छाया हुआ है। यह साधारण सी दिखने वाली गुड़िया काफी महंगी है, फिर भी लोग इसे खूब खरीद रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज के पास भी यह डॉल देखी जा सकती है। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें लबुबू डॉल को शैतान का रूप बताया जा रहा है।

भारती के घर एक बार फिर आई haunted doll

बता दें कि इस डॉल को एनाबेल और पजूजू जैसी हॉन्टेड चीजो से जोड़ा गया है, जो नेगेटिव है, ऐसे में एक बार फिर ये डॉल चर्चे में है, क्योंकि उनके किसी करीबी ने उन्हे ये डॉल फिर से गिफ्ट कर दिया है, जिसके बाद वो परेशान नजर आ रही है। दरअसल मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपने यूट्यूब चैनल 'लाइफ ऑफ लिम्बाचिया' (LOL) पर इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था , जिसमें उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने अपने बेटे गोला को लबुबू डॉल दिलाई है, तब से वह बहुत ज्यादा शरारती हो गया है। भारती ने कहा, "जब से ये आया है, गोला बहुत ही शरारती हो गया है और जैस्मिन ने, मेरी बहन सबने बोला है कि ये नेगेटिव है, इसे जला दो..हां मैं हूं अंधविश्वासी"।

लबुबू डॉल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा

भारती सिंह के इस बयान के बाद लबुबू डॉल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। अब यूजर का सवाल है क्या वाकई में ये डॉल नेगेटिव एनर्जी लेकर आती है? या यह सिर्फ एक अंधविश्वास है? इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन फैंस तरह- तरह की कयास लगाए जा रहे है।