7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुजरे जमाने की इस अभिनेत्री ने निभाया था पद्मावती का रोल

हेमा ने दीपिका को बोला आज के जमाने की ड्रीम गर्ल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Jain

Dec 19, 2017

deepika padukone with hema malini

deepika padukone with hema malini

जिस पद्मावती फिल्म को लेकर आज चौतरफा विवाद चल रहा है। उस रोल को गुजरे जमाने की बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकार जिन्हें सभी ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं। वह पद्मावती के रोल को 1995 में पहले ही निभा चुकी हैं। पद्मावती दूरदर्शन पर 13 एपिसोड्स की टीवी सीरिजी थी। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर हेमा ने खुलकर बात की। उन्होंने ने कहा जिस किरदार को लेकर आज इतना हांगाम हो रहा है उसे मैंने न जाने कितने सालों पहले निभाया था। तब कोई विवाद क्यों नही हुआ।

आपको बता दें कि '13 पन्ने' नाम की इस सीरीज में कई कैरेक्टर हेमा मालिनी ने निभाए थे। अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने ‘पद्मावती’ फिल्म पर हो रहे विवाद के बीच लोगों का मुंह बंद करने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपने जीवन की पहली किताब के रूप में बेशकीमती तोहफा दिया। यही नहीं हेमा ने इस किताब में दीपिका के लिए अपने हाथों से एक संदेश लिखा है। जिसने इस तोहफे को और भी खास बना दिया।

दीपिका की तारीफ करते हुए हेमा ने उन्हें आज के युग की ड्रीम गर्ल कह उनका सम्मान बढ़ाया। कुछ समय पहले एक समारोह में दीपिका ने हेमा की जीवनी 'बियांड द ड्रीम गर्ल' को लांच किया था। इस दौरान दिलचस्प बात यह है कि 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में अपनी इंट्री करने वाली दीपिका ने फिल्म में शांति प्रिया नामक 'ड्रीम गर्ल' की भूमिका निभाई थी, जो हेमा मालिनी से प्रेरित थी।

इस बात पर कोई शक नहीं किया जा सकता कि दोनों अभिनेत्रियां ही बेहतरीन अदाकरा हैं। जिन्होंने छोटे हो या बड़े बजट सभी फिल्मों में बेहतर रोल अपने अभिनय का लोहा मनवाया। दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी फिल्म पद्मावती की कहानी, पोस्टर, ट्रेलर और गीत को मिल रही आपार प्रशंसा का जश्न मना रहीं हैं। वह दिन दूर नहीं जब उनकी फिल्म सिनेमा घरों में तहलका मचाएगी।