
Esha Deol Instagram Account Hacked
नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स को एक तरफ जहां लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है, तो वहीं कभी-कभी उनके लिए कई मुसीबतें भी खड़ी हो जाती हैं। सेलिब्रिटीज़ का सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक होना इन दिनों काफी बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी सेलेब के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक्ट्रेस ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
ईशा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें 'कॉपीराइट उल्लंघन' का संदेश दिखाई दे रहा है। उनका 'डिस्प्ले' नाम बदलकर 'इंस्टाग्राम सपोर्ट' कर दिया गया है। इस स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ईशा ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी मैसेज पर कोई रिएक्शन न दें।
ईशा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट 'आईएमईशादेओल' को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें। असुविधा के लिए खेद है।'
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस अमीषा पटेल का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत की थी। इसके अलावा पार्श्व गायिका आशा भोसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मसे और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान भी हैकिंग का शिकार हो चुके हैं।
Published on:
10 Jan 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
