
Hema Malini Father Did not Allow To Her Acting Career He Stopped Eating
नई दिल्ली। फिल्म 'सपनों का सौदागर' से खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। हेमा मालिनी एक शानदार अदाकारा के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी थीं। उन्होंने बेहद ही कम समय में इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए। हेमा मालिनी ने कई दिग्गज अभिनेताओं संग काम किया। हेमा मालिनी को फिल्मों में देख जहां उनका पूरा परिवार काफी खुश था। वहीं उनके पिता हेमा मालिनी से काफी नाराज थे। हेमा मालिनी के फिल्मों में कदम रखने की बात से उनके पिता इतने ज्यादा खफा हो गए थे कि उन्होंने कई दिनों तक खाना-पीना भी छोड़ दिया था। चलिए आपको बतातें हैं ये पूरा किस्सा।
हेमा मालिनी के पिता को नहीं था उनका फिल्मों में काम करना
हेमा मालिनी के पिता उनके फिल्मों में काम करने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस बात का खुलासा हेमा मालिनी ने खुद अपनी बायोग्राफी बियोंड द ड्रीम गर्ल में किया था। इस किताब में हेमा मालिनी ने बताया है कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तो उनके माता पिता के बीच काफी झगड़ा हुआ था। बायोग्राफी के मुताबिक जब हेमा ने फिल्म साइन की थी। उस वक्त उनके पिता पूरी तरह से भड़क गए थे। कुछ वक्त के लिए उनके पिता ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था।
हेमा मालिनी की वजह से होती थी माता-पिता का झगड़ा
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि जब उनके माता और पिता के बीच लड़ाई होती थी। तब वो भी कुछ नहीं बोल पाती थीं। क्योंकि उन्हें इन सब में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें घर में किसी भी मुद्दे पर सवाल करने की इजाजत नहीं थी। घर में वो काफी डरी होती थीं। काफी अहसज भी महसूस करती थीं।
फिर चौथे दिन उनके पिता ने हार मान ली और फिर खाना खाना शुरू कर दिया। हेमा मालिनी बताती हैं कि उन्हें कोई आइडिया नहीं कि कैसे उनके पिता ने उनके काम के लिए कैसे हामी भर दी।
पिता जाते थे शूटिंग पर
हेमा मालिनी ने कहा कि उनके पिता के दोस्त जो भी कहते थे वो उसके बारें में काफी सोचा करते थे। आपको बता दें बताया जाता है कि कुछ समय बाद हेमा मालिनी संग उनके पिता भी शूटिंग पर जाने लगे। बताया जाता है कि जब तक हेमा मालिनी की शूटिंग खत्म नहीं होती थी। उनके पिता सेट पर ही बैठे रहते थे। यही नहीं जब हेमा के पिता को एक्टर धर्मेंद्र संग उनके अफेयर की खबर लगी तो उन्होंने सख्ताई बढ़ा दी। हेमा और धर्मेंद्र का मिलना काफी मुश्किल हो गया था।
Published on:
02 Aug 2021 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
