
Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं। हिना आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ तस्वीरें साझा कीं। जिसमें से एक तस्वीर में वह लाल रंग का गाउन पहने नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने कहा है कि उनका फिगर एक ऑवरग्लास की तरह है, जिसमें कुछ अतिरिक्त मिनट हैं। ऑवरग्लास फिगर में सुडौल हिप्स और ब्रेस्ट होता है और कमर छोटी होती है।
तस्वीरों के कैप्शन में हीना ने लिखा, आखिरकार मैंने अपने फिगर का आकार ढूंढ़ ही निकाला है। यह आवरग्लास फिगर है, जिसमें कुछ अतिरिक्त मिनट हैं। तस्वीर में वह न्यूड मेकअप और वेभी हेयर लुक में नजर आ रही हैं। उनके पोस्ट पर एक प्रशंसक ने कमेंट किया, बेहद खूबसूरत। अन्य ने लिखा, आप बहुत सुंदर दिख रही हैं। इनके अलावा हिना सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए वर्कआउट की तस्वीर साझा करते रहती हैं।
View this post on InstagramI finally figured out my Body type, it’s an Hourglass with a few extra minutes.. 😉😉💃
A post shared by HK (@realhinakhan) on
ऑवरग्लास शेप फिगर..
ऑवरग्लास फिगर में हिप्स और ब्रेस्ट सुडौल होता है और कमर छोटी होती है। इसी फिगर की पहचान पतली कमर और सुडौल हिप्स व बस्ट है। फिगर का साइज 36-24-36 परफेक्ट माना गया है। इस फिगर के लिए ऐसी ड्रेस का चयन करें जो आपके कर्वी फिगर में फिट हो। बेल्ट वाले टॉप के ऊपर जैकेट कमर की खूबसूरती को बढ़ा देगी। जैकेट की जगह आप कोट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साड़ी आपके इस फिगर में खूबसूरती को बढ़ा देगी। साड़ी का कपड़ा ऐसा होना चाहिए जो बॉडी पर टाइट फीट हो।
View this post on InstagramI feel Prettiest when I Sweat 💧 #WorkOutWithHinaKhan #WorkOutInStyle 👍
A post shared by HK (@realhinakhan) on
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुई मशहूर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में मशहूर हुई हिना खान कभी अपनी फिटनेस को लेकर, तो कभी अपनी स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह पिछले कुछ समय से अपने फैशनसेंस को लेकर काफी चर्चा में हैंं। लॉकडाउन के दौरान हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह ब्लैक एंड रेड फ्लोरल बॉडीकॉन गाउन में सभी का दिल चुरा रही हैं।
Published on:
15 May 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
