25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से चुनाव लड़ रही उर्मिला मातोंडकर ने अपनी रणनीति और एजेंडे को लेकर किया बड़ा खुलासा

जब उनसे पूछा गया कि वह राजनीति में नई हैं तो उनके खिलाफ चुनाव कैसे लड़ेगी? इस पर उन्होंने कहा....

2 min read
Google source verification
Urmila Matondkar

Urmila Matondkar

बॉलीवुड अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनका कोई खास एजेंडा नहीं है और उनका एकमात्र एजेंडा सिर्फ ईमानदारी है। उर्मिला ने मुंबई में अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं। कांग्रेस ने शुक्रवार को उर्मिला को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया।

उर्मिला मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता संजय निरूपम को हराया था।

जब उनसे पूछा गया कि वह राजनीति में नई हैं तो उनके खिलाफ चुनाव कैसे लड़ेगी? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि उन्हें काफी अनुभव है लेकिन मुझे काफी लोगों का समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि इस सफर में वे मेरे साथ रहेंगे क्योंकि मैं उनके सामने एक फिल्म स्टार के तौर पर पेश नहीं हो रही हूं।'

एजेंडे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मेरा कोई खास एजेंडा नहीं है। मेरा एजेंडा सिर्फ ईमानदारी है। मेरे पास कोई रणनीति, एजेंडा या पीआर नहीं है। मेरा मानना है कि जो लोग दिल से ईमानदार होते हैं और जानते हैं कि उन्हें कहां जाना है, वे अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं।