Published: Sep 16, 2021 07:31:40 pm
Shweta Dhobhal
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस आज भी कई एक्ट्रेसेस को मात देती है। 43 साल की उम्र में भी मान्यता काफी यंग लगती हैं। देखिए Manyata Dutt के HD और HQ Quality के Images और Photos।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय की दत्त की पत्नी मान्यता दत्त एक जमाने में एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं। मुस्लिम परिवार में जन्मीं मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है। फिल्मों के लिए उनका नाम 'मान्यता' किया गया था, जिसे वे आज भी अपनाए हुए हैं। साल 2003 में मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में एक आइटम नंबर किया था। इसके बाद 2008 में वह बतौर एक्ट्रेस कमाल राशिद खान की फिल्म 'देशद्रोही' में नजर आईं। हालांकि उनकी एक्ट्रेस के रूप में पारी यहां से आगे नहीं बढ़ सकी क्योंकि उनके पिता का देहांत हो गया था और घर, परिवार और बिजनेस की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी।