27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में रिलीज होगी ऋतिक और टाइगर की ‘WAR’

ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ ( Bollywood macho man Hrithik Roshan and Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर’ जापान में रिलीज (War released in Japan) की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 17 जुलाई को जापान के थिएटर में दस्तक दे सकती है।

2 min read
Google source verification
 hrithik roshan, tiger shroff

hrithik roshan, tiger shroff

बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ ( Bollywood macho man Hrithik Roshan and Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर’ जापान में रिलीज (War released in Japan) की जाएगी। इसमें दोनों अभिनेताओं के बीच भरपूर एक्शन देखने को मिला। फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। माना जा रहा है कि फिल्म जापान में भी अच्छा बिजनेस कर लेगी। वैसे भी जापान में ऋतिक की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। जापान में कोरोना के आंकड़े कम हो रहा है और ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जापान की सरकार पब्लिक एरिया को खोल रही है जिनमें थिएटर भी शामिल हैं। ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'वॉर' (film 'War' ) जापान में रिलीज की जा सकती है। सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 17 जुलाई को जापान के थिएटर में दस्तक दे सकती है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।

'वॉर' के सीक्वल पर काम जारी
माना जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काम चल रहा है। बात बनती है तो फिर वॉर भी आएगी। एक इंटरव्यू में हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि वो वॉर के सीक्वल में काम करने के लिए इतने एक्साइटेड है कि अगर उसमें उन्हें वाणी कपूर का बैकग्राउंड डांसर भी बनना पड़ा तो वो काम करेंगे। हालांकि निर्माताओं ने 'वॉर' के सीक्वल के बारे में किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है।

'हीरोपंती 2' की तैयारी शुरू
टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करने जा रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला द्वारा यह फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आई थी।