
Hrithik Roshan
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़ी ऐसी जिनकी शादी सफल रही और वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुशी हैं। वहीं कुछ जोड़ियां ऐसी जिनके बच्चें होने जाने के बाद भी तलाक हो गया। आज हम बात करेंगे अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान की। ऋतिक ने अपने बचपन की दोस्त सुजैन से 2000 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे रिधान और रेहान है। 14 साल की शादी के बाद ऋतिक और सुजैन ने साल 2014 में तलाक ले लिया था।
भले ही ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया हो। लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और बच्चों के साथ वेकेशन के लिए बाहर जाते हैं। ऋतिक और सुजैन आज पति-पत्नी न हो लेकिन उनका प्यार अभी भी वैसा ही है।
तलाक के बावजूद दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं। रोशन परिवार के हर सुख-दुख में सुजैन खड़ी होती हैं।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन कुछ महीने पहले अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनके फैंस और करीबी दोस्तों के अलावा सुजैन खान ने एक प्यार भरा मैसेज लिखा था। हाल ही में जब ऋतिक ने पिता राकेश रोशन के कैंसर की बात सबको बताई तो सुजैन ने रिएक्शन देते हुए कहा- 'वो सुपर हीरो से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं, मैं जानती हूं सभी चीजें शान्ति से पूरी हो जाएंगी।'
इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने कहा कि उनकी मां और बहनें उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं लेकिन वह अपने बच्चों से प्रेरणा लेती हैं। सुजैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया,'मेरा करियर जिस तरह आगे बढ़ा है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।'
Published on:
27 Mar 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
