27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया में दहशत का माहौल, चीन में रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’

चीन में ऋतिक की फिल्मों का बढ़िया प्रदर्शन देखा जाता है। उनकी पिछली फिल्म 'काबिल' ने भी चीन में बेहतरीन परफॉर्म किया था।

2 min read
Google source verification
Hrithik Roshan

Hrithik Roshan

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है जैसे ही चीन में हालात सामन्य होंगे इस मूवी को रिलीज किया जाएगा। ये कोरोना वायरस के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ के मुताबिक 'सुपर 30' को चीन में सेंसरशिप के लिए दे दिया गया है। हालात ठीक होते ही फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया जाएगा। बता दें कि विकास बहल निर्देशित सुपर 30 साल 2019 में रिलीज की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऋतिक की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। यह फिल्म मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित थी।

ऋतिक की फिल्मों के लिए बढ़िया चीन
आपको बता दें कि चीन में ऋतिक की फिल्मों का बढ़िया प्रदर्शन देखा जाता है। उनकी पिछली फिल्म 'काबिल' ने भी चीन में बेहतरीन परफॉर्म किया था। फिल्म को वहां काफी पसंद किया गया था। चीन में बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाजार है और वहां हिंदुस्तानी सितारों की फिल्में खूब देखी जाती हैं। ऐसे में फिल्ममेकर भी चीन में फिल्म रिलीज करने में लगे रहते हैं।

दुनिया में दहशत का माहौल
बता दें कि महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। हालात इतने खराब हैं कि हर कोई अपने घर में कैद होने को मजबूर है। इस महामारी ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री को भी अपने चपेटे में ले लिया है। जगह-जगह सिनेमा हॉल बंद हैं और शूटिंग रोक दी गई है।