
Hrithik Roshan की फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग का मेकर्स ने बताया सच
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसके साथ ही ये फिल्म इन दिनों अपनी शूटिंग लोकेशन को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने से मना कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी, जिसके बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है.
दरअसल, खबर आ रही थी कि ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से मना कर दिया इसलिए निर्माताओं को बजट बढ़ाना पड़ा. उन्होंने मेकर्स से कहा था कि दुबई में ऐसा सेट बनया जाए जो बिल्कुल उत्तर प्रदेश जैसा लगे, जिसकी सच्चाई को बताते हुए फिल्म मेकर्स ने एक स्टेमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'हमने नोटिस किया है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत सी गलत जानकारी और निराधार खबरें सामने आ रही हैं. हम ये साफ तौर पर बताना चाहते हैं कि विक्रम वेधा की शूटिंग लखनऊ सहित भारत के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर हुई है'.
साथ ही स्टेमेंट में लिखा है कि 'फिल्म का एक हिस्सा यूएई में अक्टूबर-नवंबर, 2021 में शूट किया गया था, क्योंकि ये एकमात्र जगह थी जहां बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध था. हमने UAE में शूटिंग करने का निर्णय हेल्थ और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया था. इन तथ्यों से छेड़छाड़ करना गलत है'. फिल्म 'विक्रम वेधा' में रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूसर कर रहे हैं और इस स्टेमेंट को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसपर यूजर्स के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
वहीं इस फिल्म 'विक्रम वेधा' के बारे में बात की जाए तो, ये एक तमिल फिल्म का रीमेक है. साउथ में इस फिल्म को साल 2017 में रिलीज किया गया था, जिसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. साथ ही इस फिल्म का डायरेक्शन पु्ष्कर और गायत्री ने किया था. ये दोनों इस फिल्म का भी डायरेक्शन कर रहे हैं. इसी फिल्म में ऋतिक रोशन 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर की भूमिका और सैफ अली खान 'विक्रम' यानी पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज हो सकती है.
Updated on:
04 Jul 2022 01:38 pm
Published on:
04 Jul 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
