
ऋतिक रोशन ने शर्टलेस सेल्फी से इंटरनेट पर लगाई आग
ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और मोस्ट चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं। अपने गुड लुक्स, परफेक्ट बॉडी और दमदार एक्टिंग से वो हमेशा अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं। आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के सेट, फोटोशूट्स और वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। ऐसे में ऋतिक की एक सेल्फी बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के बीच तहलका मचा रही है।
इन दिनों ऋतिक मालदीव में अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में ऋतिक कैप पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने ने कैप्शन में लिखा है ‘कैलिएंट’। कैलिएंट एक स्पेनिश शब्द है जिसका अर्थ होता है 'गर्म'।
फैंस इस फोटो पर तो ऐक्टर की जम कर तारीफें कर ही रहे है, निर्देशक जोया अख्तर ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा - 'Muy Caliente Baby'। अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने लिखा - 'Caliente and how'। जोया और अनाइता के अलावा करण जौहर, शिबानी दांडेकर और भी कई सेलेब्स ने फोटो पर आग की इमोजीस कमेंट की है।
ऋतिक की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
अब बात करें उनके आने वाले फिल्मों की तो वे 'विक्रम वेधा' के रीमेक को लेकर वो काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन बहुत ही जल्द दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में दिखाई देगें। यह फिल्म 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़े - जैकी श्रॉफ के पिता की सच हुई भविष्यवाणी, अंबानी के लिए जो कहा वो भी हुआ सच
यह भी पढ़े - जब रैंप वॉक करते हुए खुल गई थी ड्रेस, कई सालों बाद भी मशहूर है इस मॉडल का Oops मोमेंट
Published on:
28 Dec 2021 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
