scriptI have Muslim blood in my veins' Why did Sanjay say this to his father | ‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा? | Patrika News

‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2022 11:32:34 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

‘संजू बाबा’ के नाम से मशहूर संजय दत्त का नाम विवादों से भी जुड़ा है. साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आया था और वे ख़ूब सुर्ख़ियों में रहे थे।

sanjay-dutt-sunil-dutt.jpg
हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार संजय दत्त का नाम के उन अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार है जोकि अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं और यही वजह है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनाई जा चुकी है और इस फिल्म का नाम है संजू। वही इसके अलावा संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक किताब भी लिखी गई है जिसके लेखक यासिर उस्मान हैं
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.