
sanjay dutt
अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि वह फिल्मों में दिखाई जाने वाली उनकी छवि से बिल्कुल अलग हैं। बता दें कि संजय दत्त बॉलीवुड फिल्मों में गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हैं। अपनी आगामी फिल्म 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3'के प्रचार के दौरान बुधवार को संजय ने फिल्म और उसमें अपने किरदार के बारे में बात की, जिसमें वह एक गैंगस्टर का ही किरदार निभा रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या निर्देशक ने उनकी गैंगस्टर की छवि के कारण किरदार को निभाने के तरीके के बारे में सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया था, इस पर संजय कहा, 'नहीं, जो भी तिग्मांशु (निर्देशक तिग्मांशु धूलिया) बताते थे, मुझे उसका पालन करना पड़ता था। और, फिल्मों में अपनी छवि के बारे में बात करूं तो मैं वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं हूं, मैं एक अलग व्यक्ति हूं।'
#bestoftheday #happy #picstitch #tagblender #sky #fashion #followme #fun #sanjaydutt
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
'वास्तव' और 'कांटे' से अलग है यह फिल्म
अपनी नई फिल्म के बारे में संजय ने कहा, ''मैंने कभी ऐसा चरित्र नहीं निभाया है। यह फिल्म 'वास्तव' या 'कांटे' फिल्म में मेरे किरदार से अलग है। यह गैंगस्टर एक शिक्षित व्यक्ति है जो अपने परिवार से बहुत दूर रहता है और अपने जीवन में प्यार चाहता है।'
संजय के साथ रोमांस करने को लेकर नरवस थी चित्रांगदा:
फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल में चित्रांगदा ने इंटरव्यू में एक सीन को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया,'जब मुझे फिल्म के इस सीन के बारे में पता चला जिसमें मुझे संजय के साथ रोमांस करना था तो पहले मैं काफी नरवस हो रही थी। लेकिन जब संजय सेट पर आए और हम वो सीक्वेंस शूट करने लगे तो मुझसे ज्यादा संजय शरमाने लगे। उन्होंने एक बार भी मेरी आखों में नहीं देखा।'
गौरतलब है कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल,जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान जैसे बड़े सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
26 Jul 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
