
Ibrahim Ali Khan
Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह कभी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ नजर आते हैं तो कभी गाय को लक्ष्मी कहते दिखते हैं, पर इस बार इब्राहिम अली का एक वीडियो सामने आया तो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। हर कोई इसे देखकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है। इस वीडियो में इब्राहिम अपने मुंह को दुपट्टे से छुपाते नजर आ रहे है। फैंस इसे देखकर पूछ रहे हैं कि क्या कोई कांड कर दिया है आपने?
इब्राहिम अली हाल ही में अपनी बहन सारा अली खान के लिए बप्पा के दर्शन करते नजर आए थे। अक्सर उन्हें जिम के बाहर पैपरानी अपने कैमरे में उनकी फोटो और वीडियो लेते दिखाई देते हैं। ऐसे में इब्राहिम सभी के साथ काफी हंसी मजाक करते देखे जाते हैं। फैंस को उनका ने अंदाज काफी पसंद भी है, लेकिन आज जब उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। इब्राहिम अली जैसे ही जिम से बाहर निकले उन्होंने जैकेट से अपना पूरा चेहरा छुपा लिया। मीडिया के लाख कहने के बाद भी इब्राहिम ने अपना चेहरा नहीं दिखाया और वे कार में बैठकर चल दिए। इब्राहिम अली ने ऐसा क्यों किया, किसी को समझ नहीं आ रहा है, लेकिन यूजर्स इब्राहिम के इस अंदाज का मजाक उड़ाने लगे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अरे इब्राहिम ऐसा क्या कर दिया जो मुंह छुपाना पड़ रहा है।” दूसरे ने लिखा, “हमेशा तो तुम हर किसी से बात करते हो तो आज जिम में ऐसा किया हुआ बताओ बताओ।” तीसरे ने लिखा, तुम, औरतों जैसी हरकत क्यों कर रहे हो।” वहीं एक ने लिखा कि 50 रुपए काट ओवरएक्टिंग का। बता दें, इब्राहिम अली खान हाल ही में इंस्टाग्राम पर जुड़े हैं और ये फैसला भी उन्होंने अपने फैंस से पूछकर लिया था। इसके बाद अब ऐसी हरकत उनके फैंस को समझ नहीं आ रही है।
Published on:
17 Sept 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
