
ranveer kapoor in IIFA
'संजू' फेम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। एक तरफ वह अपनी आने वाली संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ iifa awards 2018 में जबरदस्त डासं को लेकर। बता दें कि बीती रात रणबीर ने IIFA Awards में अपनी फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया। रणबीर के स्टेज पर आते ही लड़कियां चीखने लगी। सही मायने में कहा जाए तो रणबीर कमाल के एंटरटेनर हैं। रणबीर को अलावा आईफा के स्टेज पर वरुण धवन, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों ने खूब रंग जमाया।
रणबीर की परफॉर्मेंस देख दीवानी हुए फैन्स:
बता दें कि आईफा के स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए रणबीर ने अपनी सुपरहिट फिल्मों के शानदार गानों का एक मैश-अप तैयार कराया था, जिस पर उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। रणबीर ने अपने इस मैश-अप में 'रॉकस्टार' का टाइटल ट्रैक, 'ये जवानी है दीवानी' का 'बलम पिचकारी' जैसे गाने शामिल किए थे। इन गानों पर उन्हें डांस करते देख वहां मौजूद लोगों का पागलपन देखने वाला था।
A post shared by TRAVEL DEALER (@suderos) on
'संजू' के प्रमोश में हैं बिजी:
बता दें कि रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'संजू' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। ये फिल्म एक्टरी संजय दत्त के जीवन पर बन रही एक बायोपिक है। इसमें संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं। वही इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय के पिता का रोल परेश रावल निभा रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं।आईफा से फ्री होते ही रणबीर एक बार फिर से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटने वाले हैं।
Published on:
25 Jun 2018 09:13 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
