29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA Awards 2018: ‘हम्मा-हम्मा’ गाने पर श्रद्धा कपूर के लटकों-झटकों ने सभी के उड़ाए होश, स्टेज पर आते ही चीखने लगे दर्शक

श्रद्धा कपूर के डांस के बाद अभी रणबीर कपूर और रेखा ने परफॉम किया।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 25, 2018

IIFA AWARDS 2018

IIFA AWARDS 2018

आईफा 2018 अवार्ड्स फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से इसे यादागार बना दिया। कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, कृति सेनॉन और बॉबी देओल से लेकर रेखा तक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं शक्ति कपूर की लाड़ली एक्ट्रस श्रद्धा कपूर ने तो अपने परफॉर्मेंस से इसे सांतवे आसमान पर पहुंचा दिया है। स्टेज पर श्रद्धा को डांस करता देख दर्शकों की दीवानगी देखने वाली थी। ऐसा लग रहा था कि मानो श्रद्धा कपूर के हर ठुमके पर दर्शकों का दिल मचल रहा हो।

IIFA Awards 2018: एवरग्रीन रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर बढ़ाई फैंस की धड़कनें, अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो

IIFA Awards 2018: पहली बार नजर आईं अनुराग कश्यक की हॉट बेटी, इन स्टार्स का लुक भी रहा चर्चा में

अपनी फिल्म के गानों पर लगए ठुमके:
श्रद्धा ने अपनी ही फिल्मों के सुपरहिट गानों का एक मैश-अप तैयार कराया था। इन्हीं गानों पर उन्होंने जबरदस्त डांस किया। सबसे ज्यादा हाई-लाइट ले गई उनकी फिल्म 'ओके जानू' का गाना 'हम्मा-हम्मा'। दर्शकों ने श्रद्धा का सबसे ज्यादा 'हम्मा-हम्मा' गाने पर किए गए डांस को पसंद किया। स्टेज पर श्रद्धा की एनर्जी देखते ही बन रही थी। उनको डांस करता देख सभी उनके साथ झूम उठे।







रेखा ने स्टेज पर जमाया रंग:
रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर iifa awards 2018 को यादगार बना दिया। उनहोंने बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी। रेखा को स्टेज पर इन गानों पर थिरकता देख, मानों दर्शकों की सांसे रुक गई हों। वहां मौजूद हर कोई खुद को खुशनसीब मान रहा था कि उसे ये यादगार पल अपनी आंखों से देखने को मिल रहा है। सभी बस यही चातहते थे कि यह लम्हा बस ऐसे ही थम जाए। रेखा की अदांओं ने मानों सभी को बस अपना दीवाना बना लिया हो। इस उम्र में उनकी एनर्जी ने यंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।

Story Loader