2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA शुरू होने से पहले ही कार्तिक को लगा झटका, पुरानी चोट के कारण नहीं करेंगे परफॉर्म

'प्यार का पंचनामा' से अपनी फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन इस साल के आइफ अवॉर्डस में परफॉर्म करने वाले थे।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 19, 2018

kartik aryan iifa

kartik aryan iifa

बॉलीवुड में नए कलाकारों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन एक जाना पहचाना नाम है। 'प्यार का पंचनामा' से अपनी फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन इस साल के आइफ अवॉर्डस में परफॉर्म करने वाले थे। लेकिन उनकी पुरानी चोट उभर आने के कारण अब उनका परफॉर्म करना मुश्किल नजर आ रहा है।

B'day Spl: काजल अग्रवाल को इस एक्टर ने किया था जबरन किस, मच गया था बवाल!

दरअसल कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन की मांस-पेशियों में चोट लगी थी जो कुछ समय के बाद ठीक हो गई थी लेकिन अब फिर से उभर गई है। इस कारण कार्तिक दिक्कत में हैं। चोट को देखते हुए उन्होंने बैंकॉक में होने वाले आइफ़ा अवॉर्डस में सिर्फ़ होस्ट करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक कार्तिक को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वो किसी भी शारीरिक श्रम वाली गतिविधि से दूर रहें। उन्हें ये भी सलाह दी गई है कि इस दौरान वो डांस एक्टिविटी से दूर रहे। IIFA में कार्तिक को अपने हिट गानों पर परफॉर्म करना था लेकिन अब वो सावधानी बरत रहे हैं।

IIFA Awards 2018: स्टेज पर कुछ यूं मस्ती करते नजर आए बॉलीवुड स्टार्स

चोट का कारण
दरअसल कार्तिक की इस चोट के बढ़ाने का कारण उनका फुटबाल खेलना भी बताया जाता है। वो सितारों के फुटबाल मैच में काफ़ी एक्टिव रहे हैं और पिछले दिनों जमकर प्रैक्टिस भी की है।

हाल ही में रिलीज हुई 'सोनू की टीटू की स्वीटी'
यह साल कार्तिक के लिए काफी अच्छा रहा। कुछ महीनों पहले उनकी १०० करोड़ी सोनू की टीटू की स्वीटी रिलीज हुई है। उनकी तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस बार के आइफ़ा अवॉर्डस में काफ़ी अहमियत दी जा रही है। उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस के साथ एक सेगमेंट को होस्ट भी करना था। अब वो आयुष्मान खुराना के साथ शो होस्ट करने के लिए 20 जून को वहां जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक आइफ़ा से लौटने के बाद वो पूरी तरह से अपना इलाज करवाएंगे। कार्तिक आर्यन हाल के वर्षों में तेज़ी से उभरे हैं। फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में उनके लंबे मोनोलॉग के चलते वो काफी फेमस भी हुए हैं। इस बार का IIFA अवॉर्ड्स समारोह बैंकॉक में 22 से 24 जून तक हो रहा है और इस दौरान बॉलीवुड काफी कलाकार वहां मौजूद रहेंगे।

लंबे समय बाद रेखा करेंगी परफॉर्म
बॉलीवुड की स्टार रेखा ने हाल ही में सम्पन्न हुए IIFA AWARD की प्रेंस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही प्रवेश किया, सभी उनकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध रह गए।आज भी रेखा के हुस्न का जलवा वैसा ही बरकरार है जैसा कभी उनकी फिल्मों में देखने को मिलता था। बता दें कि वह सफेद रंग कि साड़ी पहने हुए IIFA के स्टेज पर आई थीं इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। IIFA में एक Surprising Package के तौर पर परफॉर्म करने जा रही हैं। दिग्गज अदाकार करीब 20 सालों के बाद परफॉर्मेंस देने जा रही हैं।इतना ही नहीं बॉबी देओल और वरूण धवन भी स्टेज पर दिखे। दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी बातचीत की और हंसी मजाक भी किया।

जैकलीन और डेजी के बीच हुई कैटफाइट, सलमान ने शेयर किया वीडियो