
In the half of 2019, these Female Stars on the big screen
हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर उभकर सामने आती हैं। इस साल भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस आगे आईं हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अविश्वसनीय प्रदर्शन किया और फिलहाल 2019 की छमाही में चर्चा में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस की सूची जिन्होंने 2019 की छमाही में बड़ी सफलता के साथ खुद को साबित किया है...
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पिछले कई सालों से वह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं और इस साल भी उनका ये सिलसिला जारी है। 2019 की छमाही में भी उन्होंने रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' जैसी हिट फिल्म दी है। बात करें 'गली बॉय' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फस्र्ट वीक में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और कुल 140.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
अनन्या पांडे
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी डेब्यू मूवी से ही इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। उन्होंने इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया है। क्रिटिक्स और दर्शक उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बात करें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पहले वीक में 56.83 करोड़ और कुल 69.11 करोड़ का कारोबार किया।
रकुल प्रीत सिंह
फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी साल 2019 में खूब वाहवाही लूटी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर तारीफें बटोर रही रकुल की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने फस्र्ट वीक एंड में 61.05 करोड़ तो कुल 103.9 करोड़ रुपए का करोबार किया।
कृति सेनन
फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म 'लुका छुपी' में अपने बोल्ड सीन्स से काफी तारीफें बटोरी हैं। इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से कृति ने साबित कर दिखाया कि वो एक बड़ी एक्ट्रेसेस बनने की राह पर है। यह उनकी पहली फिल्म है जो कमाई के मामले में 100 करोड़ के करीब पहुंची है।
कियारा आडवाणी
कॉमेडी मूवी 'फुगली' से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल के हाफ में साबित कर दिखाया वह किसी से कम नहीं है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' में क्रिटिक्स और दर्शक उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। 'कबीर सिंह' ने अब तक करीब 120.81करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
Published on:
27 Jun 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
