Pinch 2: सलमान खान को यूजर्स ने कहा ‘दिखावे वाली एक्टिंग’ इस पर भड़क उठे भाईजान, दिया करारा जवाब
क्या प्रेग्नेंट हैं श्वेता अग्रवाल?
अब लोगों के बीच यही चर्चा सुनने को मिल रही है कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। फिल्हाल इस बात खुलासा दोनों की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है, लेकिन आदित्य के हाल ही में दिए इंटरव्यू में फैंस को इसका हिंट जरूर मिल गया है।
-फिल्मों में काम दिलाने के बहाने राज कुन्द्रा करते थे ये गंदा खेल, बंगले में होती थी अश्लील वीडियो की शूटिंग
!2022 होगा टीवी पर आखिरी साल
जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि आदित्य ने फैसला लिया है वह 2022 के बाद से होस्टिंग की सीट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। एक होस्ट के तौर पर 2022 उनका आखिरी साल होगा। दरअसल, आदित्य ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां उठानी चाहिए। एक इंटरव्यू में कही ये बात अब लोगों को गले से उतर नही पा रही है।