
Raj Kapoor and Indira Gandhi
राजनीति के दिग्गज गांधी-नेहरू परिवार और फिल्मी दुनिया के दिग्गज कपूर परिवार एक दूसरे के काफी करीब रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच इतनी करीबी थी कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी की शादी दिवंगत अभिनेता राज कपूर की बेटी से करना चाहती थीं।
किताब में है जिक्र:
इस बात का जिक्र पत्रकार रशीद किदवई की किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पॉवर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में है। रशीद ने अपनी किताब में लिखा है कि देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बीच गहरी दोस्ती थी। वहीं इंदिरा गांधी के मन में भी कपूर परिवार के लिए पूरा सम्मान था। ऐसे में इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी की शादी राज कपूर की बेटी से करवाना चाहती थीं।
राजीव गांधी ने कर दिया था इंकार:
राजीव गांधी ने राज कपूर की बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया था, इस कारण इंदिरा गांधी की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। दरअसल राजीव गांधी जब ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए थे तो वहां उनकी मुलाकात सोनिया से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। उन्होंने 1968 में सोनिया से शादी कर ली।
राहुल गांधी को पसंद करती थीं करीना:
पत्रकार रशीद किदवई ने अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र है कि वर्ष 2002 में राज कपूर की पोती करीना कपूर ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया था। साथ ही उन्होंने किताब में यह भी लिखा है कि कथित तौर पर राहुल भी करीना की फिल्में ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने में दिलचस्पी रखते थे। हालांकि वर्ष 2009 में करीना अपने इस बयान से पलट गई थीं और जब उनसे राहुल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था,‘वो बहुत पुरानी बात है। मैंने ऐसा इसलिए कहा था, क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं। मैं किसी दिन उनकी मेजबानी करना चाहूंगी। उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी। लेकिन मैं उन्हें ‘डेट’ नहीं करना चाहती।’
Published on:
01 Oct 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
