
शाहरुख खान ने KKR खरीदने के लिए चुकाई थी मोटी रकम
IPL Auction 2024: शाहरुख खान, भारतीय प्रीमियर लीग यानी IPL की फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ऑनर हैं। आईपीएल 2024 के लिए, टीम एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार है। कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की प्रमुख टीम है, जो सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीमों में से एक है और पूरे देश में इसका बड़ा फैन बेस है। शाहरुख खान एक बार फिर अपनी टीम के साथ आईपीएल 2024 में कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं।
शाहरुख खान ने KKR खरीदने के लिए चुकाई थी मोटी रकम
साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तो शाहरुख खान ने अपनी को-स्टार जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी में टीम खरीदी थी और काफी भारी रकम चुकाई थी। फिल्मफेयर के मुताबिक, इस फ्रैंचाइजी को 75.09 मिलियन डॉलर यानी करीब 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा गया था। इतने रुपए में कम बजट की 10 फिल्में बन जाएगी। अगर एक फिल्म की लागत 50 करोड़ हो तो।
जानिए KKR ने अपना पहला खिताब कब जीता
कोलकाता नाइट राइडर्स दो ट्रॉफी के साथ आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है। गौतम गंभीर के कप्तानी में, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2012 में अपना पहला खिताब और 2014 में दूसरा खिताब जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK के खिलाफ हुई फाइनल में हार के बावजूद, वे साल 2021 में अपने तीसरे खिताब की ओर बढ़ रहे थे।
साल 2015 में, शाहरुख खान, जूही चावला, और उनके पति ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) टीम त्रिनिदाद और टोबैगो को भी खरीदा था। जिसका नाम बदलकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) कर दिया गया था। टीम ने अबतक चार खिताब जीते हैं, जिनमें सभी नाइट राइडर्स ग्रुप के अधिग्रहित किए जाने के बाद आए हैं। उन्होंने साल 2015 में अपना पहला खिताब जीता, उसके बाद साल 2017, 2018 और 2020 में अन्य तीन खिताब जीते।
Updated on:
19 Dec 2023 04:06 pm
Published on:
19 Dec 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
