
बॉलीवुड स्टार्स जिनका कैंसर के कारण हो चुका है निधन
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान की डेथ (Irrfan Khan Death) 29 अप्रैल, 2020 को हुई थी। आज उनकी पुण्यतिथि है। एक्टर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक कैंसर से पीड़ित थे। इलाज के समय कोलन संक्रमण की वजह से उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, इरफान अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, जिनका निधन कैंसर के कारण हुआ था। आज हम आपको ऐसे और दिग्गज बॉलीवुड सितारों के नाम बताएंगे, जिनका निधन कैंसर के कारण हो चुका है।
ऋषि कपूर लंबे समय से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। यह एक तरह से रक्त कोशिकाओं के कैंसर से जुड़ा है। इसी के कारण एक्टर ऋषि कपूर का निधन हुआ था। उन्होंने 30 अप्रैल, 2020 को आखिरी सांस ली थी।
दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ था। साल 1981 में अग्नाशय कैंसर के कारण नरगिस दत्त की मृत्यु हुई थी।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt डिंपल दिखाने के लिए ऐसे बनाती हैं मुंह! देखें Viral फोटो
फिरोज खान का नाम बॉलीवुड के हिट एक्टर में शामिल है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, 27 अप्रैल, 2009 को फेफड़ों के कैंसर की वजह से एक्टर का निधन हो गया था। उस वक्त उनकी उम्र 69 थी।
दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना को भी कैंसर था, जिसकी वजह से उनकी हेल्थ काफी बिगड़ गई थी। इसके बाद साल 2012 में एक्टर ने आखिली सांस ली थी।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर मौजूद हैं इरफान खान की ये 5 फिल्में, इस हफ्ते जरूर देखें
एक्टर विनोद खन्ना का निधन भी कैंसर के कारण हुआ था। उस वक्त विनोद खन्ना 70 साल के थे।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की वजह से बुरी तरह घायल हो गए थे विनोद खन्ना, लगवाने पड़े थे 16 टांके, 7 साल पहले हुई थी डेथ
Published on:
29 Apr 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
