
अंदाज अपना अपना 2
Aamir khan News: आमिर खान हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आए थे। इस लाइव वीडियो में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बारे में बात की। साथ ही एक ऐसा हिंट भी दिया जिसमें सलमान खान के साथ फिल्म करने का जिक्र था।
आमिर खान हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव गए। इस लाइव के दौरान एक्टर ने हिंट शेयर करते हुए कहा, 'फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना-अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।' हालांकि, आमिर खान ने यह भी कहा कि यह शुरुआती चरण में है और इसे लेकर एक्ससाइटेड होना जल्दबाजी होगी। आमिर खान का ये हिंट फैंस और दर्शकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य है। बहुत लंबे समय से 'अंदाज़ अपना अपना' का सीक्वल चर्चा में था। आमिर का इस फिल्म के बारे में हिंट देने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि आमिर खान और सलमान खान द्वारा अभिनीत हमारे पसंदीदा केरेक्टर अमर और प्रेम बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापस आएंगे।
यह भी पढ़ें: आज का दिन OTT के लिए है खास, रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्म-सीरीज, जानें कहां मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) द्वारा निर्देशित 'अंदाज अपना अपना' (1994) को कॉमेडी जॉनर में एक कल्ट क्लासिक माना जाता है और दर्शकों को फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच की बॉन्डिंग भी काफी पसंद आयी थी। वहीं इसके सीक्वल की हिंट ने फैंस को खुश कर दिया है।
Published on:
15 Mar 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
