'प्रड्यूसर ने कहा हीरो के सामने अच्छी बनना, उसके कहने पर एक्टर को किया फोन, उसने कहा अकेले आकर मिलो, ये सुनकर टूट गई थी मैं', Isha Koppikar छलका दर्द
Published: Apr 25, 2022 11:16:16 am
इंडस्ट्री की ‘खल्लास गर्ल' कहे जाने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) कई फिल्मों में काम तो किया, लेकिन उनकी कुछ फिल्में ज्यादा चल नहीं पाईं. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनको कई बार कास्टिंग काउच जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.


'उसने अकेले मिलने बुलाया, नहीं गई तो छीन ली फिल्म', Isha Koppikar ने ऐसे बयां किया अपना दर्द
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इंडस्ट्री में कितने ऐसे स्टार्स और एक्ट्रेस हैं, जिनको अक्सर कास्टिंग काउच जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा या आज भी करना पड़ता है. कुछ सितारें अपने इस दर्द को सभी के बीच बयां कर देते हैं तो कुछ इन बातों को अपने अंदर ही कहीं दबा कर रखते हैं. आज हम एक ऐसी ही खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बातने जा रहे हैं, जिनका करियर बाकी एक्ट्रेस की तरह आसान तो नहीं छू पाया, लेकिन उनके अभिनय के लोग आज भी दीवाने हैं.