इसी बीच दोनों के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है और वो ये है कि दोनों की शादी का उनका इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा. दरअसल, सामने आ रही खबरों की माने तो शादी की इन खबरों की बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज हो चली हैं. जी हां, बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों पर विराम लग चुका है. सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है. सामने आ रही खबरों की माने तो सिद्दार्थ और कियारा ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें
'अपने ईगो से ही खा गई मार', इन सुपरहिट फिल्मों को ठुकराने का Juhi Chawla को आज भी है पछतावा
साथ ही बताया जा रहा है कि कपल ने एक-दूसरे से मिलना तक बंद कर दिया है. हालांकि, दोनों के इस ब्रेकअप का कारण अभी तक किसी के सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. दोनों फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे. इसकी के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक भी आने लगे और देखते ही देखते डेट करने लगे. दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया है और बताया जा रहा था कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वहीं कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिश्तों को कभी भी ऑफिशियल तौर पर स्वीकार नहीं किया था और न ही अब ब्रेकअप की खबरों पर कोई बयान जारी हुआ है, लेकिन दोनों को अक्सर डिनर डेट और वेकेशन परस्पॉट किया जाता था. वहीं दोनों अगर काम की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'भूलभुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं सिद्धार्थ भी अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं.